Breaking News

जीवन में किन 7 बातो का पछतावा नही होना चाहिए?

 


1.अगर किसी से लड़ाई करने के बाद आप झुक गए: जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि आपका किसी से तनाव हो जाता है, और बात बंद हो जाती हैं. इस दौरान आप झुक जाते हैं लेकिन सामने वाला फिर भी आप से बात करने के लिए तैयार नहीं है. तो अपने मन में किसी प्रकार की कोई गलानी या पछतावा नहीं होना चाहिए, की हम क्यों झुके हमें नहीं झुकना चाहिए था. कम से कम अपने रिश्ते को बचाने के लिए प्रयत्न तो किया.

2.आपके द्वारा किए गए हुए त्याग का: अगर किसी कारणवश आपके द्वारा किए गए हुए त्याग से आपका कैरियर ना बन पाया हो या उस दौरान अब जीवन में सफल ना हो पाए हो . आपके द्वारा किए गए हो त्याग से दूसरों का जीवन बन गया हो लेकिन आपका ना बना हो. तो पछतावा नहीं होना चाहिए क्या पता भगवान ने आपके लिए कुछ और बेहतर रखा हो.

3. आपके द्वारा किए गए हुए विश्वास का: अगर आपने जिंदगी में किसी पर बहुत भरोसा किया और उसने आपको धोखा दे दिया, तोः मन में किसी प्रकार का संताप ना करें. वैसे भी कहते हैं रिश्तो को चलाने के लिए भरोसा करना पड़ता है. शंका में रिश्ते नहीं पनपते. विश्वास रखने से तो आपको एक बेहतर इंसान मिल जाएगा या आपको जिंदगी में इंसानों को परखने की परख आ जाएगी.

4.आपके अंदर किसी शारीरिक कमी का. अगर आपके अंदर कोई भी शारीरिक कमी है तू उसको लेकर कभी भी पछतावा ना करें. अक्सर ऐसा होता है कि जिन की हाइट कम होती है या कोई मोटा होता है तो अपने अंदर हीन भावना ले आता है.

अपने अंदर हीन भावना ना लेकर आएं.इससे आपके अंदर नेगेटिविटी ज्यादा आएगी. पश्चाताप ना करें कि हम ऐसे क्यों हैं.

5. जब आपको पढ़ाई करनी थी और आप किसी रिश्ते में चले गए: अक्सर ऐसा होता है कि स्कूल, कॉलेज किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान आप किसी रिश्ते में चले जाते हैं आपकी पढ़ाई पर बहुत असर पड़ता है. और हो सकता है आपकी पढ़ाई में गिरावट आई और आप अपने लक्ष्य को पूरा ना कर पाए. जो समय चला गया उस दौरान तो हमने कुछ सोचा नहीं तो अब भविष्य में उस बारे में नहीं सोचना चाहिए इससे भी हम बहुत परेशान रहते हैं.

6. कम सैलरी मे काम करने पर: कई बार ऐसा होता है कि किसी जॉब को आप बहुत कम सैलरी में ज्वाइन कर लेते हैं. आप बहुत मन से काम करते हैँ फिर भी सैलरी नहीं बढ़ती . लेकिन आपको उस वक्त जरूरत थी इसलिए आपने इतनी कम सैलरी में काम किया. अतः मुझे लगता है भविष्य में वोः सोच के पश्चात्ताप नहीं करना चाहिए

7.गलती से आपने किसी को दुख दिया हो : कई बार ऐसा होता है कि हमारी वजह से किसी का दिल दुख जाता है और हम पश्चाताप करते हैं कि हमने उसके साथ ऐसा क्यों किया. हमआगे ऐसी गलती ना करें इस बात का ध्यान रखना चाहिए, बजाएं पछतावा करने के.

यह सिर्फ मेरे विचार हैं, हो सकता है कई लोग इन बातों से सहमत ना हो

No comments